पीसीबी का फखर जमां को नोटिस, बाबर के समर्थन में किया था पोस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमां को कारण बताओ नोटिस भेजा है। उन्होंने बाबर आजम के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। बाबर को दूसरे टेस्ट के स्क्वॉड से बाहर करने के बाद उन्होंने यह पोस्ट किया था।

बाबर आजम और फखर जमां (साभार-x)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों की आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी फखर जमां को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फखर ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाया था।
पीसीबी ने फखर को नोटिस में सूचित किया है कि उन्होंने बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।
फखर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे विराट कोहली को एकादश से बाहर नहीं किया जब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।’’
End Of Feed