टेस्ट टीम से बाहर किए गए बाबर आजम, फैसले के खिलाफ ट्वीट करके फंसे फखर जमां

पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम में खेलने वाले बांए हाथ के धाकड़ बल्लेबाज फख़र जमां ने बाबर आजम को पाकिस्तानी टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के फैसले की खुलकर आलोचना की है। पीसीबी ने इसपर नाराजगी जाहिर की है।

बाबर आजम

मुख्य बातें
  • बाबर सहित चार दिग्गज हुए टेस्ट टीम से बाहर
  • बाबर को बाहर किए जाने के खिलाफ फख़र ने उठाई आवाज
  • पीसीबी ने फख़र के बयान पर जताई है नाराजगी
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए चयन पैनल ने टीम की इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के मुल्तान में खेले गए पहले मैच में पारी और 47 रन के अंतर से हार के बाद कड़ी कार्रवाई की है। चयन पैनल ने बाबर आजम सहित चार धाकड़ खिलाड़ियों को आराम देने और फिटनेस सही करने का हवाला देकर टीम सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बाबर आजम के साथ साथ शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद की टीम से छुट्टी हो गई है।

बीसीसीआई ने दिया था विराट कोहली का साथ

ऐसे में पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य फख़र जमां ने बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के फैसले की खुलकर आलोचना की है। जमां ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा,'बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था जबकि तब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था। अगर हम अपने मुख्य बल्लेबाज को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे टीम में नकारात्मक संदेश जा सकता है। हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।'

पीसीबी ने जताई है फख़र के बयान पर नाराजगी

खुले तौर पर चयन पैनल के फैसले पर फख़र जमां के रुख पर प्रतिक्रिया पर पीसीबी ने नाराजगी व्यक्त की है। जमां ने ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाये जिससे पीसीबी की नाराजगी बढ़ गई। पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा,'बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर के ट्वीट से खुश नहीं हैं और इस बारे में उनसे बात की जा रही है।'
End Of Feed