पाकिस्तान के मोहसिन नकवी बनेंगे एशियाई क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष

PCB President Mohsin Naqvi to become new ACC Chief: पीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ‘रोटेशन’ नीति के अंतर्गत इस साल के अंत में इसके अगले अध्यक्ष बनने को तैयार हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष हैं और उन्हें इस साल जनवरी में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एक साल का विस्तार मिला था।

मोहसिन नकवी बनेंगे नए एसीसी अध्यक्ष (Instagram)

मुख्य बातें
  • मोहसिन नकवी बनेंगे नए एसीसी अध्यक्ष
  • निवर्तमान पीसीबी प्रमुख हैं मोहसिन नकवी
  • इस साल के अंत में संभाल सकते हैं पद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निवर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ‘रोटेशन’ नीति के अंतर्गत इस साल के अंत में इसके अगले अध्यक्ष बनने को तैयार हैं।

हाल में एसीसी की बैठक में अध्यक्ष पद के मामले पर चर्चा की गई थी जिसमें नकवी अगले प्रमुख बनने की दौड़ में हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब एसीसी इस साल के अंत में बैठक करेगी तो यह पुष्टि करेगी कि नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए अगले अध्यक्ष होंगे।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष हैं और उन्हें इस साल जनवरी में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एक साल का विस्तार मिला था।

End Of Feed