PCB ने पाकिस्तान के इस गेंदबाज को दी होली की खुशखबरी

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध बहाल कर दिया। फरवरी में अनुशासनात्मक आधार पर उन्हें इस करार से बाहर निकाल दिया गया था।

Haris Rauf

हारिस रउफ (साभार-PCB)

तस्वीर साभार : भाषा

PCB: होली से ठीक पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को पीसीबी ने बड़ी खुशखबरी दी है। गद्दाफी के लाहौर क्रिकेट स्टेडियम में हुए पीसीबी ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस ने इस बात की जानकारी साझा की। हारिस रऊफ द्वारा लिखित में अपनी गलती स्वीकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनका सालाना केंद्रीय अनुबंध बहाल कर दिया। पीसीबी ने फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के बाद रऊफ का केंद्रीय अनुबंध समाप्त कर दिया था।

रऊफ ने कार्यभार और बिग बैश लीग अनुबंध का हवाला देते हुए आस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था जिसके बाद अनुशासनात्मक आधार पर यह फैसला किया गया था। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कोई गलतफहमी हुई है। नकवी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘उनका लिखित जवाब मिलने के बाद बोर्ड ने उनका केंद्रीय अनुबंध बहाल करने का फैसला किया है। ’’

हारिस रऊफ का क्रिकेट करियर

हारिस रऊफ पाकिस्तान के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो वह पाकिस्तान के लिए 1 टेस्ट, 37 वनडे और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रऊफ ने टेस्ट में 1, वनडे में 69 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 विकेट चटकाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी ने इस तेज गेंदबाज को कांट्रैक्ट में शामिल करके एक बड़ा उपहार दिया है। पीसीबी के इस कदम से हारिस रऊफ के नेशनल टीम में वापसी का रास्ता भी आसान हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited