PCB ने उठाया बड़ा कदम, अनुभवी महिला क्रिकेटर्स को सेंट्रल कांट्रेक्ट से किया बाहर

Pakistan cricket Board: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़े बदलाव का ऐलान किया है। पीसीबी ने हाल ही में जारी किए गए सेंट्रल कांट्रेक्ट में कई सीनियर महिला खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

निदा दार (फोटो -X)

Pakistan cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को केवल 16 महिला क्रिकेटरों को केन्द्रीय अनुबंध प्रदान किया जिससे पूर्व कप्तान निदा डार सहित कुछ अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखा गया।अनुभवी डार, आलिया रियाज और सिदरा नवाज के साथ अनोशा नासिर, इमान फातिमा और शवाल जुल्फिकार को नये अनुबंध में जगह नहीं मिली है।

बोर्ड ने पिछले साल 20 खिलाड़ियों को 12 महीने के लिए करार दिया था।पीसीबी के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि टीम का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। इस करार को हालिया प्रदर्शन और आईसीसी महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम (2025-29 के मुताबिक तैयार किया गया है। इसमें युवाओं को तरजीह दी गयी है।

मुनीबा अली और कप्तान फातिमा सना को हालांकि श्रेणी ए में पदोन्नत किया गया, जबकि स्पिन ऑलराउंडर सादिया इकबाल को भी पदोन्नति मिली।पीसीबी के सीओओ सुमैर अहमद सैयद ने नए खिलाड़ियों को तैयार करने पर बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा - 'हम निरंतर प्रदर्शन को पहचानने और प्रतिभा को पुरस्कृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

End Of Feed