चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, पाकिस्तान के फैंस में खुशी

पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल पीसीबी ने आईसीसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए करार कर लिया है। इससे पहले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई के दबाव के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया था।

PCB Champions Trophy Rights

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबानी अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस प्रतियोगिता के लिए समझौते पर जका अशरफ ने हस्ताक्षर किए, जो इस समय पीसीबी मामलों को चलाने वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के प्रमुख हैं।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘ आईसीसी मुख्यालय में इस कार्यक्रम में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के साथ आईसीसी के जनरल काउंसिल जोनाथन हॉल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये।’’ पाकिस्तान ने पिछली बार किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी 1996 में की थी। उस समय पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited