Asia Cup 2023: पीसीबी फिर हुआ नाराज, जय शाह ने फेरा था एशिया कप के कार्यक्रम पर पानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी अध्यक्ष जय शाह द्वारा एशिया कप 2023 का कार्यक्रम जारी करने पर नाराजगी जाहिर की है। जानिए क्या है इसकी वजह?

Asia Cup Trophy

एशिया कप ट्रॉफी(साभार ACC)

तस्वीर साभार : भाषा

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह द्वारा आगामी एशिया कप का कार्यक्रम इस सप्ताह लाहौर में आधिकारिक समारोह से पहले जारी किये जाने पर नाराजगी जताई है। पीसीबी ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिये लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जाका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी। समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया।

जय शाह ने आधे घंटे पहले जारी कर दिया कार्यक्रम

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के पांच मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान करेगा लेकिन सात बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी।'

पीसीबी के समारोह का महत्व हुआ खत्म

सूत्र ने कहा कि इससे पीसीबी के समारोह का महत्व ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने एसीसी को नाराजगी जताई है लेकिन उसे बताया गया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ। सूत्र ने कहा,'एसीसी ने कहा कि समय के फर्क के कारण यह गलतफहमी हुई लेकिन भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटे आगे है तो जय शाह द्वारा घोषणा किया जाना हैरानी भरा था।' एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा जिसमें पाकिस्तान को मुल्तान में पहले मैच में नेपाल से खेलना है। भारत और पाकिस्तान का मैच दो सितंबर को कैंडी में होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited