Asia Cup 2023: पीसीबी फिर हुआ नाराज, जय शाह ने फेरा था एशिया कप के कार्यक्रम पर पानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी अध्यक्ष जय शाह द्वारा एशिया कप 2023 का कार्यक्रम जारी करने पर नाराजगी जाहिर की है। जानिए क्या है इसकी वजह?

एशिया कप ट्रॉफी(साभार ACC)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह द्वारा आगामी एशिया कप का कार्यक्रम इस सप्ताह लाहौर में आधिकारिक समारोह से पहले जारी किये जाने पर नाराजगी जताई है। पीसीबी ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिये लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जाका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी। समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया।

संबंधित खबरें

जय शाह ने आधे घंटे पहले जारी कर दिया कार्यक्रम

संबंधित खबरें

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के पांच मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान करेगा लेकिन सात बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed