Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी के पाले में डाला गेंद, सौंपा BCCI को मनाने का काम

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब आईसीसी के पाले में गेंद डाल दी है। दरअसल पीसीबी ने अब बीसीसीआई को मनाने का जिम्मा आईसीसी को सौंप दिया है। पीसीबी ने जो मसौदा आईसीसी को भेजा है उसके तहत भारत से सभी मैच लाहौर में प्रस्तावित है।

भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (साभार-ICC)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर छोड़ दिया है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार कोलंबो में हाल ही में हुई आईसीसी की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को मंजूरी दी गई थी लेकिन कार्यक्रम और प्रारूप पर चर्चा नहीं हुई।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने अब वह कर दिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में उससे अपेक्षित था। उसने प्रतियोगिता का मसौदा कार्यक्रम और प्रारूप सौंप दिया है तथा प्रतियोगिता के लिए बजट भी सौंप दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब यह आईसीसी पर निर्भर है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को कितनी जल्दी प्रसारित, चर्चा और अंतिम रूप देते हैं। पीसीबी ने मसौदा कार्यक्रम में भारत के सभी मैचों की मेजबानी लाहौर में करने का सुझाव दिया है जिसमें सेमीफाइनल (अगर भारत क्वालीफाई करता है) और फाइनल भी शामिल है।’’

एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में आईसीसी के साथ अपनी रुचि के दस्तावेज में सभी विवरण पहले ही सौंप दिए हैं।

End Of Feed