Champions Trophy 2025: पीसीबी की नई डिमांड, बीसीसीआई लिखित में दे क्या चाहती है भारत सरकार
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अब एक नई मांग रख दी है। उसने बीसीसीआई ने कहा है कि वह लिखित में दे कि भारत सरकार का इस पर क्या रवैय्या है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (साभार-ICC)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि बीसीसीआई इस बात का लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है । पीसीबी के एक सूत्र ने यह बात कही। मेजबान बोर्ड चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाये क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी मार्च में होना है।
आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा एजेंडे में नहीं है । इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलेगी। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिये कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई पांच छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिये टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे।’’
बीसीसीआई हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा और 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे। पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंप दिया है जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे । भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल नौ मार्च को लाहौर में होगा । फाइनल में एक दिन रिजर्व का होगा।
बीसीसीआई सू्त्रों की माने तो टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली और ऐसी दशा में आईसीसी प्रबंधन अतिरिक्त बजट आवंटन कर सकता है। इससे पहले पीसीबी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 जोकि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है। उसमें शामिल न होने की धमकी दी थी। एशिया कप में भी कमोबेश यही स्थिति थी, लेकिन बाद में पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर राजी होना ही पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
IND vs AUS: 'क्या ऐसे सीनियर्स की जरूरत है?' हार के बाद विराट कोहली पर गरजे इरफान पठान
IND vs AUS: 'आप नरम नहीं पड़ सकते..' बुमराह-कोंस्टास विवाद पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया
सिर्फ एक भारतीय हूं इसलिए... BGT ट्रॉफी देने के लिए एलेन बॉर्डर के साथ नहीं बुलाए जाने पर नाराज हुए सुनील गावस्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited