Champions Trophy 2025: टीम इंडिया शिरकत के लिए PCB ने लिखा BCCI को खत, सुरक्षा के लिए बनाया स्पेशल प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखकर एक अजीबो गरीब प्रस्ताव टीम की सुरक्षा के मद्देनजर रखा है। जानिए क्या है पूरा मामला?

बाबर आजम और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • पीसीबी ने बीसीसीआई को लिखा भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए पत्र
  • भारतीय टीम को दिया हर मैच के बाद घर लौटने वाला विकल्प
  • टीम इंडिया का हर तरह से सहयोग करने का दिया आश्वासन

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के शामिल होने के बाद अगले साल होने आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के शामिल होने पर प्रो-एक्टिव मोड में आ गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने बीसीसीआई को भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है। जिसमें उसने टीम इंडिया की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर एक बड़ा और अजीबो गरीब विकल्प दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम का पाकिस्तान में स्वागत करने के लिए बेकरार है।

मैच खेलो, घर लौटो वाला प्लान

पीसीबी ने बीसीसीआई को टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल प्लान भेजा है और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में कहा गया है कि अगर भारतीय टीम अपने मैच खेलने के बाद सुरक्षा कारणों से नई दिल्ली या चंडीगढ़ वापस लौटना चाहेगी तो इसमें पीसीबी उसका पूरा सहयोग करेगा।

जयशंकर के पाकिस्तान दौरे के दौरान हुए बड़े फैसले

भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर अंतिम फैसला भारत सरकार करेगी। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम के अगले पाकिस्तान में खेली जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की शिरकत करने के मद्देनजर कई बड़े फैसले हुए जिसमें टूर्नामेंट का शेड्यूल भी शामिल था। 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान सहित 8 टीमों भाग लेंगी। पाकिस्तान की मेजबानी भारतीय टीम के टूर्नामेंट भाग लेने पर टिकी है। भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने के फैसले के मद्दनजर विकल्प पर भी काम करने में जुटा है।

End Of Feed