ICC World Cup 2023: भारत दौरे की मंजूरी के लिए पीसीबी ने लिखा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को पत्र लिखकर पाकिस्तान सरकार से 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में शिरकत करने की अनुमति मांगी है।
भारत बनाम पाकिस्तान
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप में भागीदारी के लिए भारत की यात्रा की आधिकारिक मंजूरी मांगी है। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने इस पत्र को गृह और विदेश मंत्रालय के पास भी भेजा है। बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा पर सलाह मांगी है। बोर्ड ने इसके साथ ही पूछा है कि क्या पाकिस्तान के मैचों के पांच स्थलों को लेकर सरकार को कोई आपत्ति है।संबंधित खबरें
पीएम को लिखा है पीसीबी ने पत्र
पीसीबी ने इस वेबसाइट से कहा,'पिछले मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद, हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक, प्रधानमंत्री मुहम्मद शाहबाज़ शरीफ को पत्र लिखा। हमने इस पत्र को विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी भेजा है। हमने उनसे विश्व कप में भाग लेने की मंजूरी का अनुरोध किया है।'संबंधित खबरें
पाकिस्तान सरकार का है विशेषाधिकार
उन्होंने कहा, 'भारत का दौरा करने और हमारे मैचों के स्थल पर खेलने को लेकर मंजूरी देने का निर्णय पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है। हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे। यह पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर है कि वह अगले कदम पर हमें सलाह देने से पहले किस प्रक्रिया का पालन करना चाहती है। इसके लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और आयोजकों के साथ बैठक करने के लिए भारत में एक अग्रिम टीम भेजने की जरूरत हुई तो वह ऐसा करेगी। यह निर्णय पूरी तरह से सरकार का होगा।'संबंधित खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पत्र 26 जून को लिखा गया था। इसमें यह भी कहा गया कि पीसीबी ने पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम सरकार के साथ साझा किया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited