BBL FINAL: लगातार दूसरी बार और बिग बैश लीग इतिहास में पांचवीं बार चैंपियन बनी पर्थ स्कॉर्चर्स टीम

Perth Scorchers vs Brisbane Heat, BBL Final 2022/23: ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के 2022-23 सीजन के फाइनल में शनिवार को पर्थ स्कॉर्चर्स टीम ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। ये बीबीएल इतिहास में उनका पांचवां खिताब साबित हुआ।

पर्थ स्कॉर्चर्स पांचवीं बार बीबीएल चैंपियन बनी (BBL)

BBL FINAL, Brisbane Heat vs Perth Scorchers: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल 2022-23) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस सीजन के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट की टीमें आमने-सामने थीं। पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस खिताबी मुकाबले में ब्रिस्बेन को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। ये उनके बीबीएल इतिहास का पांचवां खिताब साबित हुआ है। वो सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने वाली टीम है।

पर्थ के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनको पहला झटका तो 25 रन के स्कोर पर जोश ब्राउन (25) के रूप में लग गया। लेकिन उसके बाद सैम हीजलेट (34) और नेथन मैकस्वीनी (41) के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई जिसने उनको वापस पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

इन दोनों के आउट होने के बाद पांचवें विकेट के लिए सैम हैन और ब्रायंट के बीच 23 गेंदों में 42 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने ब्रिस्बेन के स्कोर को रफ्तार देते हुए आगे बढ़ाया। अंत में ब्रिस्बेन ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान पर्थ की तरफ से जेसन बेहरनडॉफ और मैथ्यू कैली ने 2-2 विकेट लिए, जबकि डेविड पेन, एरन हार्डी और एंड्रयू टाय ने 1-1 विकेट हासिल किया।

End Of Feed