Pervez Musharraf ने कभी एमएस धोनी से की थी ये खास रिक्वेस्ट, क्रिकेट से था बेहद खास लगाव वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और दुबई में उनका ईलाज चल रहा था। उनका क्रिकेट के साथ बड़ा खास लगाव था, जब वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे तो इसी दौरान टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।

Pervez Musharraf And ms dhoni

परवेज मुशर्रफ और एमएस धोनी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह मार्च 2016 से दुबई शिफ्ट हो गए थे और वहीं रह रहे थे। वह 2001 से 2008 के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। इसी दौरान टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।

मुशर्रफ का क्रिकेट कनेक्शनभारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर अब भले माहौल तनातनी की हो गई हो, लेकिन 2004 और 2006 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। उस वक्त मुशर्ऱफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे और टीम इंडिया का उन्होंने जोरदार स्वागत किया था। उन्होंने टीम इंडिया को इस दौरान अपने घर पर भी बुलाया था और रावलपिंडी में शतक लगाने के लिए सचिन तेंदुलकर को शुभकामनाएं दी थी।

मुशर्फ ने की थी धोनी से यह खास मांगउस वक्त पाकिस्तान दौरे पर गई टीम इंडिया में लंबे वालों वाला खिलाड़ी एमएस धोनी खूब सुर्खियों में था। मैच प्रजेंटेशन के दौरान परवेज मुशर्रफ ने धोनी से उनके बालों को लेकर एक खास मांग की थी। उन्होंने धोनी से कहा था कि वह लंबे बालों में अच्छे दिखते हैं और उनकी सलाह है कि वह इसे न कटवाएं।

धोनी और मुशर्रफ के बीच छोटी लेकिन लोकप्रिय संवाद इतनी वायरल हुई थी कि बाद में इसे एमएस धोनी की बायोपिक में भी इस्तेमाल किया गया।

भारत का था आखिरी पाकिस्तान दौरा

भारतीय टीम का यह आखिरी पाकिस्तान दौरा था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैच के अलावा 5 वनडे मैच भी खेले थे। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 0-1 से गंवाई थी, जबकि 5 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited