IND vs BAN Test Series के लिए टीम इंडिया जमकर बहा रही है पसीना, देखिए तस्वीरें

IND vs BAN Test Series: चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होने वाली भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने सोमवार को यहां मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया।

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (BCCI/X)

मुख्य बातें
  • भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
  • चेन्नई में टीम इंडिया जमकर बहा रही है पसीना
  • चेपॉक में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (IND vs BAN Test Series 2024) से पहले सोमवार को यहां चेपॉक मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को विश्राम के बाद अपने तीसरे अभ्यास सत्र में भाग लिया। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला का शुरुआती मैच यहां 19 सितंबर से खेला जायेगा।

अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के लिए दिग्गज विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभ्यास कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की। इन दोनों के बाद कप्तान रोहित, शुभमन गिल और सरफराज खान बल्लेबाजी अभ्यास के लिए पहुंचे। सरफराज दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के बाद टीम से देर से जुड़े हैं। रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की।

हरफनमौला रविंद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी स्थानीय गेदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी अभ्यास की। अभ्यास पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल रही थी। दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले भारतीय टीम दो और अभ्यास सत्र में भाग लेगी।

End Of Feed