MI vs KKR: रिंकू का विकेट लेते ही पीयूष चावला ने IPL में बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन गए दूसरे गेंदबाज
Piyush Chawla beat Dwayne Bravo:पीयूष चावला ने अपने 184वें विकेट के साथ आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर आईपीएल के इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया है। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एलीट सूची में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है और अब आईपीएल के इतिहास में केवल युजवेंद्र चहल के पास उनसे अधिक विकेट हैं।
पीयूष चावला
Piyush Chawla beat Dwayne Bravo: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से हो रही है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज पीयूष चावला ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में एक विकेट लेते ही पीयूष ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
पीयूष ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर डेंजर मैन रिंकू सिंह को आउट करने में मदद करके पावरप्ले में चार विकेट लेकर तेज गेंदबाजी इकाई द्वारा स्थापित नींव को मजबूत किया। भारतीय टी20 विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते हुए, 26 वर्षीय खिलाड़ी ने आठ गेंदों में नौ रन बनाने के बाद चावला को आसान रिटर्न कैच दे दिया।
पीयूष चावला ने रचा इतिहास
पीयूष चावला ने अपने 184वें विकेट के साथ आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर आईपीएल के इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया है। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एलीट सूची में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है और अब आईपीएल के इतिहास में केवल युजवेंद्र चहल के पास उनसे अधिक विकेट हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल - 200
पीयूष चावला - 184
ड्वेन ब्रावो -183
भुवनेश्वर कुमार - 178
अमित मिश्रा - 174
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited