Watch PM Modi Team India Video: ये केवल हिंदुस्तानी ही कर सकता है, पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ बातचीत की वीडियो शेयर की

PM Modi Talk Video With Team India: स्वदेश लौटने के बाद जब टीम इंडिया पीएम मोदी से मिली थी तो मुलाकात की वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की थी। हालांकि, अब पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत को सुन सकते हैं।

पीएम मोदी और टीम इंडिया की बातचीत (साभार-BCCI)

PM Modi Talk With Team India: पीएम नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के साथ अपनी मुलाकात की वीडियो शेयर की है। जीत के बाद जब टीम इंडिया स्वदेश लौटी थी तो पीएम मोदी ने चैंपियन टीम की प्रधानमंत्री आवास पर अगुवाई की थी। इस वीडियो में पीएम मोदी कप्तान रोहित से यह पूछते हैं कि उन्होंने जीत के बाद जो पिच की मिट्टी को चूमा वह केवल एक हिंदुस्तानी ही कर सकता है। पीएम मोदी ने एक-एक करके हर खिलाड़ी से बात की। रोहित से उन्होंने उस पल के बारे में पूछा जब मैच के बाद वह बारबडोस की पिच की मिट्टी खाई। जमीन कोई भी हो, मिट्टी कोई भी हो क्रिकेटर की जिंदगी पिच पर ही होती है और आपने क्रिकेट की जो जिंदगी है उसको चूमा है।

इस पर रोहित ने जवाब दिया 'जहां पर हमें विक्ट्री मिली, उसको मुझे बस एक पल याद रखना था। वो हमेशा याद रखना था और वो बस चखना था। हम सब लोगों ने इस जीत का इतना इंतजार किया था। बहुत बार हमारे पास आया था वर्ल्ड कप लेकिन हम आगे नहीं जा सके। इस बार सब लोगों की मदद से हम यह हासिल कर सके। बस उस पल को याद रखना था और उस मोमेंट पर बस हो गया। हमलोगों ने इस चीज के लिए इतना मेहनत किया था और वह मेहनत उस दिन रंग लाई।

पीएम मोदी ने रोहित से आगे पूछा कि जब तुम ट्रॉफी लेने जा रहे थे तो तुमने नृत्य किया?

End Of Feed