IND vs PAK: पीएम मोदी को पसंद आई कोहली की ऐतिहासिक पारी, पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को दी बधाई

Prime Minister Narendra Modi congratulates Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई और देश को दीवाली का तोहफा दिया। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराने पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी। भारत को रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, जिसके बाद 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने अपना जलाव बिखेरा। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 82 रन की पारी खेली। कोहली ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की, जो निर्णायक रही।
संबंधित खबरें
पीएम को पसंद आई कोहली की पारी
संबंधित खबरें
भारत ने मेलबर्न फतह कर ना सिर्फ टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया बल्कि देश को दीवाली का तोहफा भी दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए जमकर मुबारकबाद मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। पीएम को कोहली की ऐतिहासिक पारी पसंद आई है, जिसका उन्होंने विशेष उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की! बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। कोहली ने शानदार पारी खेली और उन्होंने उल्लेखनीय दृढ़ता का प्रदर्शन किया। आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं।
संबंधित खबरें
End Of Feed