Ind vs Aus: दोस्ती के 75 साल के सेलिब्रेशन के साथ शुरू हुआ क्रिकेट डिप्लोमेसी का नया अध्याय

अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट उस वक्त बेहद खास बन गया जब दोनों देशों के बीच 75 साल की दोस्ती को खास तरह से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने स्टेडियम का चक्कर भी लगाया। दोनों कुछ देर तक मैच का भी आनंद लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच बेहद खास रहा है। मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस मौके पर दोनों देशों के बीच 75 साल के दोस्ती को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दोनों देशों के पीएम ने सोने का मुलम्मा चढी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगाया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस का उत्साह देखने लायक था।

दोनों देशों के पीएम को किया गया सम्मानित

इस खास मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एथंनी अल्बनीज और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को खास मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

End Of Feed