World Cup Final फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम पहुंचे पीएम मोदी, शमी को लगाया गले

PM Modi visits Team India Dressing room: अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा किया।

Narendra Modi, Mohammed Shami, Ravindra Jadeja

नरेंद्र मोदी मोहम्मद शमी रवींंद्र जडेजा (फोटो- ट्विटर)

PM Modi visits Team India Dressing room: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मात के बाद जहां भारतीय टीम के हर खिलाड़ी के कंधे झुके हुए थे और वे मायूस बैठे थे। तभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रुम में पहुंचे और टीम का हौसला बढ़ाया।
भारत लगातार दस जीत के साथ फाइनल में पहुंचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बेहद मजबूत प्रदर्शन के कारण उसका सफर छोटा हो गया। भारत कभी भी खेल में हावी नहीं दिखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना सकी। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही कर लिया।

जडेजा और शमी ने जताया आभार

मैच के बाद पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रुम में पहुंचकर खिलाड़ियों को सांत्वना तो दी ही साथ ही मोहम्मद शमी को गले भी लगाया। प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए जडेजा ने एक्स पर लिखा कि 'हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में जाना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।"
जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि - दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद।' प्रधनमंत्री को भारतीय ड्रेसिंग रुम में देखकर लोग भी काफी खुश दिखे उन्होंने मोदी की तारीफ में ट्वीट किए।

जय शाह प्रदर्शन से खुश

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी फाइनल में हार के बावजूद भारतीय टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रही। शाह ने कहा कि टीम ने इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत, अनुशासन दिखाया और कार्यालय में एक खराब दिन के कारण टूर्नामेंट समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश को मेन इन ब्लू की उपलब्धि पर गर्व है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited