टीम इंडिया के साथ पीएम मोदी ने गाया राष्ट्रगान, दर्शकों ने भी दिया साथ [VIDEO]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में शुरू हुए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले दोनों देशों के बीच दोस्ती के 75 साल के सेलिब्रेशन के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी टीम इंडिया के साथ बीच मैदान में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते नजर आए और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी उनका साथ दिया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान गाते दोनों देश के पीएम

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुआ चौथा टेस्ट मैच कई वजहों से यादगार बन गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान बनाया गया। क्रिकेट डिप्लोमेसी का नया अध्याय अहमदाबाद में शुरू हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटोनी अल्बनीज और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने शिरकत की।

75 साल की दोस्ती का मना जश्न

दर्शकों से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंटोनी अल्बनीज एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर दोस्ती का दंभ भरते नजर आए। इस दौरान आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बीसीसीआई ने दोनों प्रधानमंत्रियों को सम्मानित किया। साथ ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को स्पेशल टेस्ट कैप दी गई।

End Of Feed