CWC 2023: हार के बाद आंखों में थे आंसू, फिर पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रुम में जाकर ऐसे बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, देखें वीडियो

PM Modi visits Indian dressing room: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रुम में जाकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रधानमंत्री एक-एक खिलाड़ी से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

Narendra Modi, Virat Kohli, Indian Cricket Team,

नरेंद्र मोदी भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- नरेंद्र मोदी यू ट्यूब चैनल)

PM Modi visits Indian dressing room: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मात के बाद जहां भारतीय टीम के हर खिलाड़ी के कंधे झुके हुए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे। तभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रुम में पहुंचे और टीम का हौसला बढ़ाया। इसका वीडियो सामने आया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।

भारत लगातार दस जीत के साथ फाइनल में पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बेहद मजबूत प्रदर्शन के कारण उसका सफर छोटा हो गया। भारत कभी भी खेल में हावी नहीं दिखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना सकी। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही कर लिया। इस खिताबी मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि नतीजा टीम के पक्ष में नहीं गया लेकिन इसके बावजूद वे भारत के प्रदर्शन से काफी खुश थे।

पीएम मोदी ने ऐसे बढ़ाया टीम का हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें नरेंद्र मोदी भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम में जाते दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री पहले कप्तान रोहित शर्मा और चेज मास्टर विराट कोहली के पास जाते हैं और कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना देते हैं। पीएम ये भी कहते हैं कि मायूस होने की जरूरत नहीं है, हार-जीत तो लगी रहती है। आपने 10 मैच शानदार तरीके से खेले हैं औऱ देश का गौरव बढ़ाया है।'

शमी को लगाया गले, बुमराह से गुजराती में की बात प्रधानमंत्री ड्रेसिंग रुम का माहौल ठीक करने के लिए थोड़ा हसी मजाक भी कर रहे थे। उन्होंने जडेजा को बाबू करके बुलाया वहीं जसप्रीत बुमराह से भी गुजराती में बात की और पूछा कि क्या उन्हें वह बोलना आती है। इस पर तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि थोड़ी बहुत। पीएम ने भारत के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी गेंदबाजी के लिए सराहा और गले भी लगाया। इसे हर तरफ पसंद किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited