पीएम नरेंद्र मोदी ने कमिंस को सौंपी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, मैच का भी लिया आनंद

World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। मैच के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री मौजूद थे।

pm modi present world cup trophy

पीएम मोदी ने सौंपी ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने ट्रेविस हेड के 137 और मार्नस लाबुशेन के 58 रन कीपारी के दम पर हासिल कर लिया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस वर्ल्ड कप फाइनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे, और उन्होंने मैच के आखिरी कुछ पलों का भी आनंद उठाया। उनके साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। मैच के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद थे।

टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

लगातार 10 जीत कर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया आखिरी बाधा पार करने में असफल रही। इसके साथ ही टीम इंडिया के 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। हार के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा 'विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited