अमरोहा रैली में PM मोदी ने इस भारतीय क्रिकेटर का नाम लिया, Video में देखिए क्या कुछ कहा
PM Modi Rememebers Mohammad Shami In Amroha Rally: लोकसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो चुका है और कई जगहों पर अब भी प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समय चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रैली की तो इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी लिया और उनको याद किया।
पीएम मोदी की अमरोहा रैली
- पीएम मोदी की अमरोहा रैली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया मोहम्मद शमी का नाम
- पीएम ने शमी की तारीफों के पुल बांधे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहां चुनावी रैली के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को याद किया जो घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हैं। लोकसभा चुनाव में अमरोहा में भाजपा के करन सिंह तंवर का मुकाबला कांग्रेस गठबंधन के दानिश अली से हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा की रैली में कहा,''क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वह पूरी दुनिया ने देखा हैं । खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये केंद्र सरकार ने भाई मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया हैं।'' इन दिनों मोहम्मद शमी मैदान से दूर हैं और सर्जरी के बाद वो रिकवर कर रहे हैं।
गौरतलब हैं कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं । पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट लिये थे।
उन्होंने कहा ,‘‘ योगी जी की सरकार दो कदम आगे बढ़ी हैं । योगी जी यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रहे हैं । मैं अमरोहा के लोगों को इसकी बहुत बहुत बधाई देता हूं ।'’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited