'जिसे ऐसी मां मिली है वो विफल नहीं होगा'पीएम मोदी ने साझा ऋषभ पंत की मां के साथ हुई फोन कॉल का किस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इस दौरान पीएम में सड़क दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बातचीत का किस्सा साझा किया है।

ऋषभ पंत और पीएम नरेंद्र मोदी(साभार Narendra Modi Screen Grab)

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने सड़क दुर्घटना के बाद की ऋषभ पंत की मां के साथ बात
  • पीएम ने विश्व विजय के बाद साझा किया वो किस्सा
  • बताया कैसे उनकी मां ने दिखाया था मजबूत दिल
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी और गुरुवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के दौरान एक-एक खिलाड़ी के साथ उनके प्रदर्शन पर चर्चा की। इसी दौरान विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत के साथ बातचीत के दौरान में बताया कि उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उनकी मां से बात की तभी उन्हें पता चल गया कि पंत सकुशल मैदान में वापसी करने में सफल होंगे।

विकेटकीपिंग को लेकर थी चिंता

ऋषभ पंत ने पीएम मोदी से चर्चा के दौरान अपनी रिकवरी की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा, वह समय बहुत मुश्किल था। मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपिंग करने की थी। मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज थी कि मुझे पहले से बेहतर होकर मैदान में वापसी करनी है और देश के लिए खेलना है। ऐसे में आपने मेरी मां से बात की थी उसने हमें बहुत बल मिला।आपका कॉल आया था काफी चीज दिमाग मे चल रहा था फिर आपके फोन के बाद लगा कोई टेंशन नही है।

ऐसा लगा वो मुझे सांत्वना दे रही हैं...

इसके बाद पीएम मोदी ने ऋषभ की मां के साथ फोन कॉल पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा, मैं डॉक्टर से पहले बात कर चुका था। मैंने ऋषभ की मां से मैंने पूछा कि क्या इसे कहीं बाहर ले जाने की जरूरत है तो बताईए। लेकिन ऐसा लगा कि मैं उन्हें नहीं वो मुझे सांत्वना दे रही है। तभी मुझे लगा कि जिसे ऐसी मां मिली है वो विफल नहीं होगा।
End Of Feed