IND Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच होने वाला है खास, इन दिग्गजों के सामने खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्के

Border Gavaskar Trophy, Ahmedabad Stadium: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में भारत दमखम के साथ उतरेगी। इस मुकाबले के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर एंथोनी अल्बानेस भी मौजूद रहेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय खिलाड़ी।

IND vs AUS 4rth Test, Border Gavaskar Trophy, Ahmedabad Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट काफी रोमांच होने वाला है। इस मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ियों के साथ दोनों देश के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे और दोनों देशों के प्रधानमंंत्री अपने-अपने देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

टॉस से 20 मिनट पहले पहुंचे दोनों देश के पीएम

संबंधित खबरें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर एंथोनी अल्बानेस मैच के टॉस होने से 20 मिनट पहले स्टेडियम पहुंच जाएंगे। दोनों देशों के पीएम सुबह 8:40 तक स्टेडियम पहुंच जाएंगे और करीब डेढ़ घंटे का समय स्टेडियम में व्यतीत करेंगे। साथ ही दोनों पीएम पूरे स्टेडियम का चक्कर भी लगाएंगे। भारत के पीएम एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। दोनों देशों के लिए यह मुलाकात व्यापारिक क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगी। प्रधानमंत्री बुधवार को राज 8:30 बजे गुजरात पहुंच जाएंगे, जहां वे राजभवन में रुकेंगे और फिर गुरुवार की सुबह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए जाएंगे और दोपहर 2.00 बजे तक स्टेडियम में रहेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed