सूर्या ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया अपने मैच बदलने वाले कैच का राज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्यकुमार से उनके मैच बदलने वाले कैच का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि अभ्यास ने उनकी राह आसान कर दी। जानिए उन्होंने सूर्यकुमार से पीएम ने और क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव डेविड मिलर का कैच लेने के बाद जश्न मनाते हुए

मुख्य बातें
  • सुर्या ने बताया पीएम में अपने यादगार कैच का राज
  • पीएम ने कहा बहुत भाग्यशाली हो एक घटना ने बदला मैच
  • राहुल द्रविड़ ने बताया कैच के पीछे है कड़ी मेहनत

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब दक्षिण अफ्रीका को मात देकर अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव करते हुए मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का करिश्माई कैच पकड़कर भारतीय टीम को 17 साल बाद दूसरी बार ट्रॉफी जीतकर जश्न मनाने का मौका दे दिया।

पहले कैच का नहीं रन बचाने का था इरादा

भारतीय टीम में विश्व विजय के बाद स्वदेश वापसी गुरुवार को की और नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान सूर्यकुमार यादव से उस करिश्माई कैच का राज पूछा। ऐसे में सूर्या ने जवाब देते हुए कहा, उस मौके पर पहले ये नहीं सोचा था कि कैच पकड़ लूंगा। गेंद को पकड़कर अंदर धकेल दूंगा एक दो रन हो ज्यादा से ज्यादा। क्योंकि हवा भी वैसी ही चल रही थी, लेकिन एक बार जब हाथ में आ गया तो लगा कि उसे उठाकर दूसरे साइड दे दूं। लेकिन देखा कि रोहित भाई बहुत दूर थे उस समय लेकिन मैंने उड़ाया गेंद को और हाथ में आ गई।

सूर्या ने अभ्यास में लपके ऐसे 150 से 160 कैच

सूर्या ने आगे कहा, हमने ऐसे कैच लेने की बहुत प्रैक्टिस की है। एक चीज के बारे में मैंने सोचा था कि बैटिंग तो मैं करता ही लेकिन उसके खत्म होने के बाद मैं और किस चीज में योगदान कर सकता हूं। ऐसे अभ्यास के बारे में पीएम के सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्या ने इस तरह के तकरीबन 150-160 कैच अभ्यास के दौरान लिए।

End Of Feed