INDW vs IREW: प्रतिका रावल ने करियर के छठे वनडे में मचाया कोहराम, पहले शतक के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाली प्रतिका रावल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए करियर का पहला शतक आयरलैंड के खिलाफ जड़ दिया।
Who is Pratika Rawal: भारत की 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए करियर का पहला शतक जड़ा। विंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाली प्रतिका ने करियर के छठे वनडे में पहला शतक जड़ा। प्रतिका 129 गेंद में 154 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और 1 छक्का जड़ा।
पूरी की अर्धशतकों की हैट्रिक
स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए प्रतिका ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके की मदद से पूरा किया। ये मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा अर्धशतक था। इसके बाद उन्होंने 100 गेंद में 14 चौके की मदद से अपना शतक भी पूरा कर लिया। मंधाना और प्रतिका के बीच पहले विकेट के 233 रन की साझेदारी हुई। ये महिला क्रिकेट में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी और 200 रन से ज्यादा की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
वनडे में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय
प्रतिका रावल के पास भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकीं। भारत के लिए महिला वनडे में सबसे बड़ी पारी दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज है। दीप्ति ने पारी की शुरुआत करते हुए 188 रन की पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे पायदान पर हरमनप्रीत कौर हैं। हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में डर्बी में नाबाद 171* रन बनाए थे।
शानदार रही है अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत
प्रतिका रावल के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत बेहद शानदार रही है। शेफाली वर्मी की जगह टीम में बतौर ओपनर शामिल की गईं प्रतिका ने हाथ आए मौके को खाली नहीं जाने दिया और 6 मैच में 74 के औसत और 95.68 के स्ट्राइक रेट से 444 रन बना चुकी हैं। जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। बुधवार को खेली उनकी पारी करियर की सबसे बड़ी पारी बन गई है। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के ही खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 89 रन की पारी खेली थी। 6 वनडे में प्रतिका 2 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं।
कौन है प्रतिका रावल
प्रतिका रावल को विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए हुई हालिया नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। प्रतिका 10 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरी थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा को क्यों जाना पड़ सकता है पाकिस्तान ? जानें वजह
IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर जड़ा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखी थी शक्ति, अब दिखी नीतीश की कठोर भक्ति (Video)
R. Ashwin Retirement: 'मैं और खेलना चाहता था लेकिन..' BGT के बीच में संन्यास लेने पर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
PAK vs WI 1st Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited