INDW vs IREW: प्रतिका रावल ने करियर के छठे वनडे में मचाया कोहराम, पहले शतक के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाली प्रतिका रावल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए करियर का पहला शतक आयरलैंड के खिलाफ जड़ दिया।

Who is Pratika Rawal: भारत की 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए करियर का पहला शतक जड़ा। विंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाली प्रतिका ने करियर के छठे वनडे में पहला शतक जड़ा। प्रतिका 129 गेंद में 154 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और 1 छक्का जड़ा।

पूरी की अर्धशतकों की हैट्रिक

स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए प्रतिका ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके की मदद से पूरा किया। ये मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा अर्धशतक था। इसके बाद उन्होंने 100 गेंद में 14 चौके की मदद से अपना शतक भी पूरा कर लिया। मंधाना और प्रतिका के बीच पहले विकेट के 233 रन की साझेदारी हुई। ये महिला क्रिकेट में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी और 200 रन से ज्यादा की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

वनडे में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय

प्रतिका रावल के पास भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकीं। भारत के लिए महिला वनडे में सबसे बड़ी पारी दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज है। दीप्ति ने पारी की शुरुआत करते हुए 188 रन की पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे पायदान पर हरमनप्रीत कौर हैं। हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में डर्बी में नाबाद 171* रन बनाए थे।

End Of Feed