VIDEO: विराट कोहली का विकेट गिरा तो प्रीति जिंटा ने इतने शांत अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

Preity Zinta Celebration On Virat Kohli's Wicket, VIRAL VIDEO: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने पंजाब को 60 रन से करारी मात देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा और पंजाब की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। मैच के हीरो बने 92 रन बनाने वाले विराट कोहली। जब विराट कोहली मैच में कैच हुए तो पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने ऐसा जश्न मनाया कि उसका वीडियो वायरल है।

प्रीति जिंटा का विराट कोहली के विकेट पर रिएक्शन (AP/Instagram)

मुख्य बातें
  • बैंगलोर बनाम पंजाब आईपीएल 2024 मैच
  • विराट कोहली के विकेट पर प्रीति जिंटा के जश्न का वीडियो वायरल
  • कोहली ने मैच में बनाए शानदार 92 रन

PBKS vs RCB, Viral Video: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार रात धर्मशाला में एकतरफा मुकाबला हुआ। बैंगलोर ने विराट कोहली के 92 रनों की मदद से 241 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और जवाब में उतरी पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के गेंदबाजों के सामने कुल 181 रन बनाकर सिमट गई। मैच के हीरो विराट कोहली एक शानदार थ्रो पर रन-आउट हुए और उनके आउट होने के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इतना शांत जश्न मनाया कि वो देखने लायक था।

पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के दिग्गज भारतीय ओपनर विराट कोहली ने 195.74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और वो 92 रन बनाकर इस सीजन में अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। तभी 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर बाउंड्री के करीब राइली रूसो ने एक शानदार कैच लपकते हुए विराट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विराट के इस कैच को देखकर पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने भावनाओं पर काबू रखते हुए ऐसा जश्न मनाया, मानो वो भी चाह रही थीं कि ये दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अपना शतक पूरा करके आउट होता। यहां देखिए उनके जश्न का वायरल वीडियो..

मैच में इस विकेट के बाद बैंगलोर ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर बना दिया। इसके बाद जब पंजाब किंग्स की टीम जवाब देने उतरी तो आरसीबी के तेज गेंदबाजों सहित स्पिनर स्वपनिल सिंह ने पंजाब को 17 ओवर में 181 रन पर समेटकर मैच अपने नाम कर लिया।

End Of Feed