लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की तैयारी, रिपोर्ट में दावा

ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी। क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है।

ओलंपिक में टी-20 क्रिकेट

Cricket in Olympics: क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ शामिल करने की तैयारी है। यह दावा द गर्जियन अखबार की एक रिपोर्ट में किया गया। द गार्जियन ने बताया कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में की जाएगी। अखबार के मुताबिक लैक्रोस और स्क्वाश को भी 2028 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए अतिरिक्त खेल के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है। इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था। साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था।

ओलंपिक में होगा टी20 मुकाबला

ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी-20 प्रारूप में होगी। क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है। ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी। भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जायेगा।

End Of Feed