'शानदार टीम वर्क दिखाया', भारतीय महिलाओं को एशिया कप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
Narendra Modi congratulate India women's team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप खिताब जीतने पर शुभकामनाएं दी है। भारतीय टीम ने सिलहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 69 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। भारत ने सातवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया।
भारतीय महिला टीम ट्रॉफी के साथ
- भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप खिताब जीता
- भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी
- नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को एशिया कप जीतने पर शुभकामनाएं दी
सिलहट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टी को एशिया कप खिताब जीतने पर शुभकामनाएं दी है। भारतीय टीम ने शनिवार को सिलहट में श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की उपलब्धि की तारीफ की और कहा कि टीम ने शानदार शैली और टीम वर्क दिखाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अपने समर्पण और निपुणता से हमें गर्व महसूस कराया है। महिला एशिया कप जीतने पर टीम को शुभकामनाएं। इन्होंने शानदार शैली और टीम वर्क दिखाया। खिलाड़ियों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं।'
संबंधित खबरें
बता दें कि भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम को जीत दिलाने में ओपनर स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेनुका सिंह ने अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने केवल 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। वहीं रेनुका ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया था। श्रीलंकाई टीम 14 साल में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रही थी। उसकी शुरूआत खराब रही जब कप्तान चमारी अट्टापट्टु रन आउट हुईं।
रेनुका के एक ओवर में टीम हैट्रिक बनी और कुल तीन विकेट गिरे। पावरप्ले की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 16/5 था। एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम 50 रन के अंदर ऑलआउट हो जाएगी। मगर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों का अच्छे से सामना किया और पूरे 20 ओवर खेलने में कामयाब हो गईं। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन बनाए। जवाब में मंधाना की तेजतर्रार पारी के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज बौने साबित हुए और भारत ने आसानी से 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। पहली ही गेंद से हमारी फील्डिंग दमदार थी। हमने विचार कर रखा था कि आसानी से रन नहीं जाने देंगे। आपको विकेट पढ़कर सही पोजीशन पर फील्डर तैनात करने होते हैं। हमने अच्छे से विकेट को पढ़ा और उसी हिसाब से फील्डिंग लगाई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited