Prithvi Shaw Double Century: काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने मचाया धमाल, वनडे में जड़ दिया दोहरा शतक
टीम इंडिया से बाहर चल रह 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ आतिशी दोहरा शतक जड़कर धमाल मचा दिया है।

पृथ्वी शॉ
नॉर्थम्पटन: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के एकदिवसीय कप टूर्नामेंट में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए। यह लिस्ट ए में उनका दूसरा दोहरा शतक है। यह उनका इस प्रारूप में कुल नौवां शतक है।
81 गेंद में पृथ्वी ने पूरा किया शतक, 129 में दोहरा शतक
नॉर्थम्पटनशर की तरफ से अपना तीसरा मैच खेलते हुए पृथ्वी ने 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने केवल 129 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। उनके इस शतक की मदद से नॉर्थम्पटनशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी ने लिस्ट ए में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 227 रन था जो उन्होंने फरवरी 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से पुदुचेरी के खिलाफ बनाया था।
तीन मैच में खातें में हो गए हैं 304 रन
दोहरा शतक जड़ने से पहले पृथ्वी दो मैच में ग्लूक्स और ससेक्स के खिलाफ 34 और 26 रन की पारी खेल सके थे। लेकिन शुरुआती असफलताओं से उबरते हुए उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़कर अपने आलोचकों की जुबान बंद कर दी है। तीन मैच में अब उनके नाम 304 रन 101.33 के औसत से दर्ज हो गए हैं। अगर शॉ का यही फॉर्म जारी रहा तो वो काउंटी क्रिकेट में भी घरेलू क्रिकेट की तरह रनों का पहाड़ खड़ा कर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Who Won Yesterday IPL Match (27 March 2025), SRH vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Gianst, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में लखनऊ ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन निकले सबसे आगे , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

SRH vs LSG Highlights: पंत की 'पलटन' को आईपीएल 2025 में मिली पहली जीत, हैदराबाद को उनके घर में घुसकर रौंदा

निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद के खिलाफ धमाल, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited