पृथ्‍वी शॉ ने 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट के साथ जड़ा अपना पहला T20 शतक, चौके-छक्‍कों की बारिश की

Prithvi Shaw 1st T20 century: मुंबई के कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ ने शुक्रवार को सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में असम के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया। पृथ्‍वी शॉ ने केवल 61 गेंदों में 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से खेलते हुए 134 रन ठोके। इस दौरान शॉ ने चौके-छक्‍के की बारिश की।

पृथ्‍वी शॉ

मुख्य बातें
  • पृथ्‍वी शॉ ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया
  • पृथ्‍वी शॉ ने असम के खिलाफ 61 गेंदों में 134 रन बनाए
  • शॉ की पारी की मदद से मुंबई ने 230/3 का विशाल स्‍कोर बनाया

राजकोट: मुंबई टीम के कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ ने शुक्रवार को सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में असम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए छोटे प्रारूप में अपना पहला शतक जमाया। पृथ्‍वी शॉ ने अपनी पारी के दौरान 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए और इस दौरान चौके-छक्‍के की बारिश की। शॉ के सामने असम के गेंदबाज पूरी तरह पस्‍त नजर आए। पृथ्‍वी शॉ की पारी की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 230 रन बनाए।

संबंधित खबरें

पृथ्‍वी शॉ ने केवल 61 गेंदों में 13 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 134 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 46 गेंदों में सैकड़ा पूरा कर लिया था। असम के कप्‍तान मृनमय दत्‍ता ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। राजकोट में पृथ्‍वी शॉ ने शुरूआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और तूफानी शतक जमाया। मुंबई को पहला झटका 41 रन के स्‍कोर पर लगा जब पराग ने अमन हकीम खान (15) को डीपी दास के हाथों कैच आउट कराया।

संबंधित खबरें

यहां से पृथ्‍वी शॉ को इन फॉर्म चल रहे यशस्‍वी जायसवाल (42) का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की। उल्‍लेखनीय है कि दोनों ही बल्‍लेबाजों ने आक्रमकता से खेला और मुंबई के बड़े स्‍कोर की नींव रखी। आलम ने यशस्‍वी जायसवाल को अहमद के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से शॉ ने सरफराज खान (15*) को साथ लेकर तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed