काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का धमाल जारी, दोहरे शतक के बाद खेली आतिशी शतकीय पारी

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्ले का तूफान काउंटी क्रिकेट में रुकने के नाम नहीं ले रहा है। नॉर्थम्पटनशर के लिए उन्होंने लगातार दोहरा शतक जड़ने के बाद शतक जड़ दिया है।

पृथ्वी शॉ( साभार Northamptonshire CCC)

Prithvi Shaw

तस्वीर साभार : भाषा
चेस्टर ली स्ट्रीट: पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने रविवार को वनडे कप में फिर शतक जड़कर नार्थम्पटनशर को डरहम के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलायी। शॉ ने महज 76 गेंद में 15 चौके और सात छक्के लगाकर नाबाद 125 रन की पारी खेली जिससे नार्थम्पटनशर ने 198 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

25.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

तेज गेंदबाज ल्यूक प्रोक्टर ने नौ ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके जिससे नार्थम्पटनशर ने डरहम को 43.2 ओवर में महज 198 रन पर समेट दिया। सलामी बल्लेबाज शॉ के तू्फानी शतक से नार्थम्पटनशर ने यह लक्ष्य सिर्फ 25.2 ओवर में हासिल कर लिया। रॉब कियोग ने शॉ का साथ निभाते हुए 40 गेंद में 42 रन बनाये।

पिछले मैच में खेली थी 244 रन की आतिशी पारी

मुंबई के बल्लेबाज शॉ ने नौ अगस्त को 153 गेंद में 244 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे। इस मैच में नार्थम्पटनशर ने समरसेट को 87 रन से हराया था। शॉ ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था। वह भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं। वह पिछले महीने दलीप ट्राफी में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से खेले थे लेकिन प्रभावित नहीं कर सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited