Prithvi Shaw: भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है... पृथ्वी शॉ ने ऐसा क्यों लिखा, जानिए पूरा मामला

Prithvi Shaw: विस्फोटक पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। मुंबई टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की, लेकिन इस टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से होने जा रहा है। इस टीम की कप्तान एक बार फिर श्रेयस अय्यर को दी गई है।

Prithvi Shaw, Prithvi Shaw No Place in Mumbai Team, Prithvi Shaw No Place in IPL 2025, Mumbai Team, Vijay Hazare Trophy, Vijay Hazare Trophy News, Vijay Hazare Trophy Updates,

पृथ्वी शॉ। (फोटो- Prithvi Shaw Instagram)

Prithvi Shaw: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है। इससे परेशान इस खिलाड़ी को यह पूछने पर मजबूर होना पड़ा कि ‘मुझे और क्या देखना है?’ यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है कभी भारत के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रहे और टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले 25 वर्षीय पृथ्वी के लिए मौजूदा सत्र भूलने वाला रहा है।

फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी लीग चरण के बीच से ही बाहर कर दिया गया था लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई जिसे मुंबई ने जीता। नवंबर में आईपीएल नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत की लेकिन अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे।

पृथ्वी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (विजय हजारे में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साई राम।’

श्रेयस अय्यर 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसे शुरुआती तीन मैच के लिए चुना गया है। अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। विजय हजारे टूर्नामेंट के पिछले सत्र में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुआई की थी। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगा।

मुंबई टीम इस प्रकार

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान , हर्ष तन्ना और विनायक भोर।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited