Prithvi Shaw: भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है... पृथ्वी शॉ ने ऐसा क्यों लिखा, जानिए पूरा मामला

Prithvi Shaw: विस्फोटक पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। मुंबई टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की, लेकिन इस टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से होने जा रहा है। इस टीम की कप्तान एक बार फिर श्रेयस अय्यर को दी गई है।

पृथ्वी शॉ। (फोटो- Prithvi Shaw Instagram)

Prithvi Shaw: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है। इससे परेशान इस खिलाड़ी को यह पूछने पर मजबूर होना पड़ा कि ‘मुझे और क्या देखना है?’ यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है कभी भारत के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रहे और टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले 25 वर्षीय पृथ्वी के लिए मौजूदा सत्र भूलने वाला रहा है।

फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी लीग चरण के बीच से ही बाहर कर दिया गया था लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई जिसे मुंबई ने जीता। नवंबर में आईपीएल नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत की लेकिन अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे।

पृथ्वी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (विजय हजारे में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साई राम।’

End Of Feed