SMAT 2024: पृथ्वी शॉ की मुंबई की टीम में वापसी, श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी गई है। वहीं इसके अलावा पृथ्वी शॉ की भी रणजी ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद अब दोबारा टीम में वापसी हो गई है।
पृथ्वी शॉ (फोटो- PTI)
SMAT 2024: श्रेयस अय्यर को रविवार को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया, जिसमें पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं।टीम में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं, जो हाल ही में समाप्त हुए प्रतियोगिता के पहले भाग में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, और वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी रन बना रहे हैं।
अय्यर इस रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं, उन्होंने दो शतकों के साथ 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं।इस साल अय्यर ने जो भी शतक बनाए हैं, वे सभी बड़े शतक हैं, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 (228 गेंद, 24x4, 9x6) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 (190 गेंद, 12x4, 4x6) रन बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई।
25 वर्षीय शॉ को फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर किए जाने के बाद अब दोबारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में जोड़ दिया गया है।ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs WI 1st Test, लाइव स्कोर: मुश्किल में पाकिस्तान, 31 रन के स्कोर पर गंवाया 3 विकेट
ICC Champions trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
Virat Kohli injured: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली चोटिल, रणजी ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited