दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं पृथ्वी शॉ, अब खुद बताया कैसे करेंगे वापसी

Prithvi Shaw comeback plan: पिछले दो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का अंतरराष्ट्रीय करियर दोबारा शुरू होने का नाम नहीं ले रहा है। अब पृथ्वी शॉ ने बताया है कि आखिर वो अपनी वापसी के लिए क्या कुछ करना चाहेंगे। क्या है उनका वापसी का प्लान।

पृथ्वी शॉ (Instagram)

Prithvi Shaw reveals comeback plan: अपने करियर की शानदार शुरुआत के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब भारतीय टीम में जगह बनना की दौड़ में काफी पिछड़ गये है लेकिन मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने शनिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह वापस हासिल करने के लिए अपने स्वाभाविक ‘आक्रामक’ खेल पर भरोसा करना जारी रखेंगे। शॉ ने भारत के लिए अपना पिछला मैच जुलाई 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेला था।
शॉ ने मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के बीच खेले गये दलीप ट्रॉफी के मैच के बाद कहा, ‘‘ व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि मुझे अपने खेल में बदलाव करने की जरूरत है। हां , मैं अपने खेल में समझदारी के साथ सुधार कर सकता हूं। मैं (चेतेश्वर) पुजारा सर की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता या पुजारा सर मेरी तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते।’’
पश्चिम क्षेत्र के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मैं उसी चीज को करने की कोशिश कर रहा हूं जिसकी मदद से यहां तक पहुंचा हूं। उदाहरण के तौर पर मेरी आक्रामक बल्लेबाजी। मैं इस में बदलाव नहीं करना चाहता हूं।’’ शॉ ने कहा कि वह अपने करियर के इस चरण में अधिक से अधिक मैच खेलना चाह रहे हैं।
End Of Feed