वाह रे किस्मत! पृथ्वी शॉ को लगा बड़ा झटका, काउंटी से हुए बाहर
पृथ्वी शॉ का बुरा दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है वो काउंटी क्रिकेट में महज 4 मैच में धमाल मचाने के बाद बाहर हो गए हैं।
पृथ्वी शॉ( Northamptonshire CCC)
लंदन: हिंदी में एक कहावत बहुत प्रचलित है कि वक्त बुरा हो तो ऊंट के ऊपर चढ़े होने पर भी कुत्ता काट जाता है। कुछ ऐसा ही टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे पृथ्वी शॉ के साथ हो रहा है। पृथ्वी शॉ काउंटी वनडे कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद चोट की वजह से पूरे सीजन के बाद बाहर हो गए हैं।
चार मैच खेलने के बाद हुए चोटिल
पृथ्वी शॉ घुटने की चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। सीजन में उन्होंने चार मैच खेले। नॉर्थमन्टनशर की ओर से खेलते हुए पहले दो मैच में वो केवल 34 और 26 रन बना सके। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। 244 रन की पारी उन्होंने समरसेट के खिलाफ खेली। इसके बाद अगले ही मैच में डरहम के खिलाफ नाबाद 125* रन जड़ दिए। लेकिन इसके बाद वो चोटिल होकर बाहर हो गए।
चार मैच में 143 के औसत से बनाए रन
चार मैच में पृथ्वी ने एक बार नाबाद रहते हुए 143 के औसत से 429 रन बनाए। जिसमें एक दोहरे शतक सहित कुल दो शतक शामिल थे। पृथ्वी जिस शानदार फॉर्म में थे उसे जारी रखते हुए वो वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते थे लेकिन ये मौका भी उनके हाथ से निकल गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited