वाह रे किस्मत! पृथ्वी शॉ को लगा बड़ा झटका, काउंटी से हुए बाहर

पृथ्वी शॉ का बुरा दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है वो काउंटी क्रिकेट में महज 4 मैच में धमाल मचाने के बाद बाहर हो गए हैं।

पृथ्वी शॉ( Northamptonshire CCC)

लंदन: हिंदी में एक कहावत बहुत प्रचलित है कि वक्त बुरा हो तो ऊंट के ऊपर चढ़े होने पर भी कुत्ता काट जाता है। कुछ ऐसा ही टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे पृथ्वी शॉ के साथ हो रहा है। पृथ्वी शॉ काउंटी वनडे कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद चोट की वजह से पूरे सीजन के बाद बाहर हो गए हैं।

संबंधित खबरें

चार मैच खेलने के बाद हुए चोटिल

संबंधित खबरें

पृथ्वी शॉ घुटने की चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। सीजन में उन्होंने चार मैच खेले। नॉर्थमन्टनशर की ओर से खेलते हुए पहले दो मैच में वो केवल 34 और 26 रन बना सके। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। 244 रन की पारी उन्होंने समरसेट के खिलाफ खेली। इसके बाद अगले ही मैच में डरहम के खिलाफ नाबाद 125* रन जड़ दिए। लेकिन इसके बाद वो चोटिल होकर बाहर हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed