कठिन रहे 18 महीने, नहीं सोचा था कि..: पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया ये बयान, पहले मैच में नहीं मिला मौका
Prithvi Shaw, IND vs NZ 1st T20: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में संघर्ष किया जिसके बाद आखिरकार उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनको टीम में तो शामिल किया गया लेकिन पहले टी20 से वो बाहर रहे हैं। मैच से पहले पृथ्वी ने अपनी भावनाएं जाहिर की।
पृथ्वी शॉ (Instagram)
- भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
- पृथ्वी शॉ को पहले टी20 में नहीं मिला मौका
- शॉ ने मैच से पहले अपने संघर्ष को बयां किया
पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "टेस्ट कैप पहनना एक अलग और खास अनुभव था। मैं हमेशा भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। पहली बार टीम में शामिल होना शानदार था। पिछले कुछ साल उतार-चढ़ाव भरे थे। लेकिन आप उससे सीखते हैं। मैंने मेहनत की और खुद को शांत रखने की कोशिश की। मैंने 5 टेस्ट खेले और उसके बाद कुछ समय बाहर रहा। मेरी कुछ तकनीकि दिक्कतें थीं जिनके बारे में लोग बात करते थे, मुझे भी ऐसा लगा। पहले मैं नेट्स में 40-45 मिनट बल्लेबाजी किया करता था। उसके बाद से मैंने घंटों तक अपने कोच के साथ अभ्यास शुरू कर दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "पिछले 18 महीने कठिन रहे लेकिन मैंने वापसी की उम्मीद नहीं की थी। कई लोग थे जो मेरे करियर में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। वो मेरे साथ रहे जब मैं भारत के लिए नहीं भी खेल रहा था। राहुल सर (द्रविड़) और पारस सर मेरे लिए तब से रहे हैं जब मैं 16 साल का था। देखकर अच्छा लगता है कि वो अब इतना अच्छा कर रहे हैं।"
पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेलीं और टीम इंडिया में एक बार फिर जगह पक्की की। हालांकि टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल के रूप में ओपनर्स मौजूद हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टी20 सीरीज से पहले ये साफ कर दिया था कि पृथ्वी शॉ को अभी इंतजार करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited