कठिन रहे 18 महीने, नहीं सोचा था कि..: पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया ये बयान, पहले मैच में नहीं मिला मौका

Prithvi Shaw, IND vs NZ 1st T20: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में संघर्ष किया जिसके बाद आखिरकार उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनको टीम में तो शामिल किया गया लेकिन पहले टी20 से वो बाहर रहे हैं। मैच से पहले पृथ्वी ने अपनी भावनाएं जाहिर की।

पृथ्वी शॉ (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
  • पृथ्वी शॉ को पहले टी20 में नहीं मिला मौका
  • शॉ ने मैच से पहले अपने संघर्ष को बयां किया

Prithvi Shaw statement, IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का आगाज हो गया। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच रांची में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए घोषित भारतीय टी20 टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली जो लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को उनको टीम में लेने पर मजबूर कर दिया। हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले में उनको प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया। मैच से पहले पृथ्वी शॉ ने अपने दिल की बात कही।

पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "टेस्ट कैप पहनना एक अलग और खास अनुभव था। मैं हमेशा भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। पहली बार टीम में शामिल होना शानदार था। पिछले कुछ साल उतार-चढ़ाव भरे थे। लेकिन आप उससे सीखते हैं। मैंने मेहनत की और खुद को शांत रखने की कोशिश की। मैंने 5 टेस्ट खेले और उसके बाद कुछ समय बाहर रहा। मेरी कुछ तकनीकि दिक्कतें थीं जिनके बारे में लोग बात करते थे, मुझे भी ऐसा लगा। पहले मैं नेट्स में 40-45 मिनट बल्लेबाजी किया करता था। उसके बाद से मैंने घंटों तक अपने कोच के साथ अभ्यास शुरू कर दिया।"

End Of Feed