'मैंने रन बनाए, कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा', युवा खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी
Indian youngster breaks silence on Odis snub: युवा बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला तो उन्होंने चुप्पी तोड़ी। युवा बल्लेबाज ने कहा कि काफी मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरे दर्जे टीम को दिया मौका
- भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से काफी निराश हुआ युवा क्रिकेटर
मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भारत ने अपने दूसरे दर्जे की टीम उतारी है क्योंकि प्रमुख खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें युवाओं को मौका दिया गया है। हालांकि, इस टीम में जगह नहीं पाने वाले युवा बल्लेबाज ने निराशा जाहिर की है। यह हैं पृथ्वी शॉ, जिनका कहना है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया।
पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन किया था और पिछले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से भी दमदार प्रदर्शन किया। मिड-डे को दिए इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने निराशा जाहिर की और कहा, 'मैं जनिराश हूं। मैं रन बना रहा हूं, कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। मगर ठीक है। जब चयनकर्ताओं को लगेगा कि मैं तैयार हूं तो वो मुझे खिलाएंगे। जब भी मुझे मौका मिलेगा चाहे भारत ए या फिर किसी अन्य टीम के लिए, तो मैं सुनिश्चित करना चाहूंगा कि अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और फिटनेस स्तर बरकरार रखूं।'
संबंधित खबरें
पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया कि उन्होंने इस साल आईपीएल के बाद से 7-8 किग्रा वजन घटा लिया है और वो अपनी डाइट पर भी काम कर रहे हैं। युवा ओपनर ने कहा, 'मैंने अपनी बल्लेबाजी पर विभिन्न चीजों पर काम नहीं किया, लेकिन फिटनेस पर काफी काम किया। मैंने वजन घटाने पर ध्यान दिया और पिछले आईपीएल से करीब 7-8 किग्रा वजन कम किया। मैंने जिम में काफी समय बिताया और खूब दौड़ लगाई। मैंने मिठाई या कोल्ड ड्रिंक्स को हाथ नहीं लगाया। चाइनीज फूड मेरे मेनु से पूरी तरह बाहर हो चुका है।'
पृथ्वी शॉ अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'हमने अहमदाबाद में कुछ अभ्यास मैच खेले हैं। सभी खिलाड़ी अच्छे आकार में है। हमारे पास अच्छे ऑलराउंडर्स, बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। मेरा मानना है कि यह एक बेहद मजबूत टीम है। सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्य हमारी तैयारी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि टीम के रूप में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस टीम के सभी खिलाड़ी कही न कही स्थापित हैं। अच्छे स्तर पर खेल रहे हैं या अनुभवी हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IPL 2025, Indian Premier League Mega Auction Live: आईपीएल ऑक्शन 3.30 बजे से, 204 सीटों के लिए 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने खत्म किया शतकों का सूखा, सचिन-ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
IPL Mega Auction 2025 Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का सीधा लाइव प्रसारण आज, इंडियन प्रीमियर लीग का देखें लाइव टीवी टेलीकास्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited