One-Day Cup: मेगा ऑक्शन से पहले इस भारतीय खिलाड़ी का जमकर चला बल्ला, जड़ दिया लगातार तीसरा अर्धशतक

One Day Cup Tournament, Prithvi Shaw Consecutive Half Century: आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़कर सभी को चौंका दिया। उनका यह पांच मैचों में तीसरा अर्धशतक है।

पृथ्वी शॉ। (फोटो- John. Twitter)

One Day Cup Tournament, Prithvi Shaw Consecutive Half Century: इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चारो तरफ छाया हुआ है। आक्रामक बल्लेबाज के लिए जाने जाने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया। वनडे कप टूर्नामेंट में पृथ्वी ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कुल 59 गेंदों का सामना किया और122.03 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। यह उनका वनडे कप टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीसरा अर्धशतक है।

नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर ने टॉस जीता औप पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी वॉर्सेस्टरशायर की टीम 39 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की यह लगातार 4 हार के बाद पहली जीत है। इसी जीत के साथ टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है।

पृथ्वी ने इन टीमों के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा डरहम के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वे अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए थे। इसी तरह उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 58 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने वनडे कप के पांच मैचों में 127.27 की स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

End Of Feed