18 महीने से नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह, इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़कर फिर खींचा ध्यान

Prithvi Shaw scores double century: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दियया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है जो 18 महीने से उनको टीम इंडिया से दूर रखे हुए हैं।

PRITHVI SHAW SCORES DOUBLE CENTURY

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा

तस्वीर साभार : भाषा

पिछले 18 महीने में भारत की सभी प्रारूपों की टीम से अनदेखी झेलने वाले पृथ्वी साव की नाबाद 240 रन की पारी से मुंबई ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन असम के खिलाफ दो विकेट पर 397 रन बनाए।

पृथ्वी कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 73) के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान अब तक 283 गेंद का सामना करते हुए 33 चौके और एक छक्का जड़ा है। पृथ्वी ने अब तक 153 खाली गेंद खेली हैं।

पृथ्वी ने स्पिनर रोशन आलम के खिलाफ 76 गेंद में 76 जबकि हरिदिप डेका के खिलाफ 56 गेंद में 53 रन बनाए। पृथ्वी ने इससे पहले मुशीर खान (42) के साथ पहले विकेट के लिए 123 जबकि अरमान जाफर (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

पृथ्वी की आक्रामक पारी के विपरीत टीम इंडिया में वापसी की कवायद में जुटे एक अन्य बल्लेबाज हनुमा विहारी ने 202 गेंद में नाबाद 76 रन की धीमी पारी खेली जिससे आंध्र ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली की कमजोर गेंदबाज के खिलाफ तीन विकेट पर 203 रन बनाए।

युवा सलामी बल्लेबाज सीआर ज्ञानेश्वर ने भी 158 गेंद में 81 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से ऑफ स्पिनर रितिक शौकीन सबसे प्रभावी नजर आए। उन्होंने 13 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। हैदराबाद में सौराष्ट्र ने जयदेव उनादकट (28 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन से मेजबान टीम को 79 रन पर समेटने के बाद पांच विकेट पर 250 रन बनाकर बड़ी बढ़त की ओर कदम बढ़ाए।

सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने 81 जबकि चिराग जानी ने 68 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र को 171 न की बढ़त हासिल है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

हैदराबाद के लिए अनिकेत रेड्डी ने 74 रन पर तीन विकेट चटकाए। पुणे में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 118) के शतक और आजिम काजी (नाबाद 87) तथा केदार जाधव (56) के अर्धशतक से महाराष्ट्र ने तमिलनाडु के खिलाफ छह विकेट पर 350 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited