Pardeep Narwal Exclusive Interview: कोच के एक मौके ने बदल दी प्रदीप नरवाल की जिंदगी, और लगाने लगे कबड्डी कोर्ट पर दाव

Pardeep Narwal Interview: यूपी योद्धा के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का प्रो कबड्डी 2023 में रोमांच जारी है। Times Now Navbharat से खास बातचीत के दौरान प्रदीप ने अपने सफर के यादगार लम्हों को शेयर किया।

प्रदीप नरवाल।

Pardeep Narwal Interview: हजारों की भीड़ में अलग पहचान बनाना है तो आपको एक अलग रास्ता बनाना होगा। ऐसा ही कुछ भारत के स्टार कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने कर दिखाया है। चाचा को खेलते हुए देख उन्होंने कबड्डी खेलने की इच्छा जाहिर की और कोच ने सही समय पर मौका दिया। तभी आज प्रदीप ने कबड्डी जगत में अपने नाम का परचम लहराया है। यही वजह है कि प्रदीप आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। प्रो कबड्डी में उनके नाम सबसे ज्यादा पॉइंट है। उन्होंने 157 मैचों में कुल 1610 अंक हासिल किए हैं, जबकि, वे बेस्ट रेडर, मोस्ट सक्सेसफुल रेड और मोस्ट सुपर रेड में टॉप पर हैं।

प्रो कबड्डी के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है। अभी तक यूपी योद्धा की टीम 4 मुकाबले खेल चुकी है। टीम को 4 मैचों में से दो में जीत मिली, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। इस बीच, मौजूदा सीजन में यूपी योद्धा की ओर से खेल रहे बेस्ट रेडर प्रदीप नरवाल ने Times Now Navbharat से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस साल टीम के चैम्पियन बनने के प्लान के साथ अपने शुरुआती लम्हों को लेकर चर्चा की।

सवाल: यूपी योद्धा की टीम लगातार पांच बार नॉकआउट में पहुंची, लेकिन चैम्पियन नहीं बन पाई। इस बार ट्रॉफी उठाने का क्या प्लान है?

End Of Feed