T20 World Cup 2024: क्या टी20 विश्व कप में ये होगी टीम इंडिया, देखें 17 खिलाड़ियों के नाम

Probable Team India For T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई अगले महीने की शुरुआत में टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। ऐसे में हमने उन 17 खिलाड़ियों के नाम निकाले हैं जो टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज में होने वाले इस सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के लिए चुने जा सकते हैं।

T20 विश्व कप 2024 के लिए संभावित भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • बीसीसीआई जल्द कर सकती है टीम इंडिया का ऐलान
  • रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व कप खेलेगा भारत

Team India Probable Players List For T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। टी20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज 1 जून 2024 को होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच न्यूयॉर्क में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होगा। बीसीसीआई आईपीएल के बीच में मई के पहले हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। यहां हम आपको बताएंगे उन 17 खिलाड़ियों के नाम जिनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में चुना जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इस समय आईपीएल (IPL 2024) खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन काफी हद तक टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ियों के नाम तय हैं। कुछ युवा खिलाड़ी इस समय आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें से कुछ की अंतिम समय पर टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन खिलाड़ी होंगे, क्योंकि इसके लिए उन्हें पूरे आईपीएल में धमाल मचाकर दिखाना होगा। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही होंगे। इससे ये भी साफ है कि आईपीएल में गजब की लय में दिख रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम का हिस्सा जरूर होंगे।

End Of Feed