PSL 2024 FINAL, IU vs MS Pitch Report, Weather: इस्लामाबाद-मुल्तान फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की हाल, यहां जानिए

PSL 2024 Final, IU vs MS Pitch Report And Karachi Weather Forecast Today Match: आज (18 March 2024) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड की टक्कर मुल्तान सुल्तांस से होगी। आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और आज कैसा है कराची का मौसम।

इस्लामाबाद-मुल्तान पीएसएल फाइनल पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (पीएसएल)
  • आज खेला जाएगा पीएसएल 2024 का फाइनल
  • इस्लामाबाद युनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच कराची में फाइनल मैच

PSL Final, IU (Islamabad United) vs MS (Multan Sultans) Pitch Report And Karachi Weather Forecast Today: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) में आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस खिताबी टक्कर में इस्लामाबाद युनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला कराची के नैशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस्लामाबाद युनाइटेड टीम के कप्तान हैं शादाब खान (Shadab Khan) और मुल्तान सुल्तांस टीम की अगुवाई करेंगे मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)। भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा।

पीएसएल 2024 के फाइनल से पहले आइए जान लेते हैं कि इस्लामाबाद और मुल्तान की टीमों का इस सीजन में सफर कैसा रहा है। मुल्तान सुल्तांस ने लीग स्टेज में 10 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की और सिर्फ 3 मैच गंवाए, वे अंक तालिका में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे थे। उन्होंने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं जिसमें पेशावर जाल्मी को क्वालीफायर में शिकस्त देना भी शामिल रहा। वहीं अगर बात करें इस्लामबाद युनाइटेड की तो उन्होंने लीग स्टेज में 10 मैच खेले जिसमें 5 मैच में जीत मिली और 4 मैचों में हार, जबकि एक मैच रद्द हुआ। वे अंक तालिका में 11 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहे। दिलचस्प बात ये है कि वे इस समय गजब की लय में हैं, उन्होंने अपने पिछले 4 मैच लगातार जीते हैं जिसमें प्लेऑफ में दो एलिमिनेटर मुकाबले भी शामिल रहे जिनको जीतकर उन्होंने फाइनल का टिकट हासिल किया है। अब आपको बताते हैं कि फाइनल मैच में आज पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा रहेगा कराची के मौसम का हाल।

इस्लामाबाद युनाइटेड-मुल्तान सुल्तांस फाइनल मैच पिच रिपोर्ट (IU vs MS PSL Final Pitch Report)

पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में आज इस्लामाबाद और मुल्तान की टीमें कराची के नैशनल स्टेडियम में खिताब के लिए टकराने वाली हैं। कराची की पिच हमेशा से बल्लेबाजों को रास आई है और यहां रनों की बारिश होना तय है। इस सीजन में यहां जितने मैच खेले गए हैं उनमें अधिकतर मुकाबले 150 रन पार गए हैं और बहुत से मैच 200 रन के करीब तक भी रहे। पिछले दो एलिमिनेटर मैच यहीं पर खेले गए थे, पहले एलिमिनेटर में इस्लामाबाद ने 175 रनों का लक्ष्य देते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 39 रन से शिकस्त दी। वहीं दूसरे एलिमिनेटर में इस्लामाबाद ने पेशावर जाल्मी द्वारा दिए गए 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। इससे ये भी साफ हो जाता है कि यहां पहले बल्लेबाजी करो या बाद में, बल्लेबाज अपना प्रभाव छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। यहां खेले गए पिछले 10 मैचों की 20 पारियों में सिर्फ दो पारियां ही ऐसी रहीं जब गेंदबाजों ने विरोधी टीम को ऑल-आउट किया।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed