IU vs MS Highlights: पीएसएल 2024 का चैम्पियन बना इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तान को मिली लगातार तीसरी हार
MUL vs ISL, PSL 2024 Final Live Score Online, Pakistan Super League Today Match Streaming, पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल के लाइव सीधा प्रसारण: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान की टीम को 2 विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के खिताब पर कब्जा जमाया। टीम इससे पहले भी दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।
कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उस्मान खान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। मुल्तान सुल्तान के इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी इस्लामाबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम फिर भी जीत हासिल नहीं कर पाई। इस्लामाबाद के खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए।
लीग स्टेज में दोनों टीम का प्रदर्शन
लीग स्टेज में मुल्तान सुल्तान ने 10 में से 7 मुकाबला जीतकर 14 अंकों के साथ क्वालीफाई किया था, जबकि इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम 10 में से 5 मुकाबला जीत कर यहां पहुंची। पीएसएल फाइनल की बात करें तो मुल्तान सुल्तान का यह चौथा फाइनल है जबकि इस्लामाबाद यूनाईटेड का यह तीसरा फाइनल है। मुल्तान सुल्तान ने 3 में से केवल एक जीता था जबकि इस्लामाबाद यूनाईटेड ने दोनों मुकाबले जीते हैं।
Check: MUL vs ISL Live Score, PSL 2024 Final Live Score Online Today Match Updates Here:-
IU vs MS Live Score: इस्लामाबाद ने जीता खिताब
मार्टिन गप्टिल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के खिताब पर कब्जा जमाया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हराया। टीम ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले टीम ने 2016 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था, जबकि दूसरा खिताब 2018 में अपने नाम किया था। इसके बाद टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी।IU vs MS Live Score: कप्तान भी हुए आउट
इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान भी बड़ा पारी नहीं खेल पाए। वे महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 8.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए। अब मार्टिन गप्टिल और आजम खान क्रीज पर हैं।IU vs MS Live Score: इस्लामाबाद यूनाइटेड को दूसरा बड़ा झटका लगा
जवाब में खेलने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड को 6.4 ओवर में 48 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा। कॉलिन मुनरो के बाद आगा सलमान भी आउट हो गए। अब मार्टिन गप्टिल और शादाब खान क्रीज पर हैं।IU vs MS Live Score: इस्लामाबाद यूनाईटेड की अच्छी शुरुआत
इस्लामाबाद यूनाईटेड ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। गप्टिल 18 और आगा सलमान 1 रन बनाकर नाबाद हैं।IU vs MS Live Score: इस्लामाबाद यूनाईटे की विस्फोटक शुरुआत
इस्लामाबाद यूनाईटेड ने विस्फोटक शुरुआत की। 2 ओवर में मुनरो और गप्टिल ने 20 रन बना लिए हैं।IU vs MS Live Score: मुल्तान सुल्तान ने बनाए 159 रन
मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाईटेड के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा।IU vs MS Live Score: मुश्किल में मुल्तान सुल्तान
तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद एक बार फिर मुल्तान सुल्तान की टीम मुश्किल में है। 4 विकेट खो चुकी टीम 14 ओवर में 101 रन बना चुकी है। राहत की बात यह है कि उस्मान अब भी 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।IU vs MS Live Score: रिजवान भी हुए आउट
रिजवान और उस्मान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई। रिजवान 26 रन बनाकर शादाब खान के शिकार बने।IU vs MS LIVE SCORE: रिजवान और उस्मान ने संभाला
शुरुआती झटके के बाद रिजवान ने उस्मान के साथ मिलकर अपनी टीम की वापसी करा दी है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। 9.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मुल्तान सुल्तान ने 67 रन बना लिए हैं।MS VS ISU Live Score: मुल्तान सुल्तान का स्कोर हुआ 50
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुल्तान सुल्तान का स्कोर 50 हो गया है। टीम ने 6.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।MS VS ISU Live Score: मुल्तान सुल्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 ओवर में उसे दो झटके लगे। इमाद वसीम ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके।MS VS ISU Live Score: मुल्तान सुल्तान की प्लेइंग इलेवन
मुल्तान सुल्तान प्लेइंग इलेवन- यासिर खान, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर/कप्तान), उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, मोहम्मद अली, अब्बास अफरीदीMS VS ISU Live Score: कैसी है इस्लामाबाद यूनाईटेड की प्लेइंग इलेवन
कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), हैदर अली, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हुनैन शाह, टिमल मिल्सPSL 2024 Final Live Score: मुल्तान सुल्तान ने जीता टॉस
कराची में खेले जा रहे है फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।PSL 2024 Final Live Score: इस्लामाबाद यूनाईटेड का यह तीसरा फाइनल
इस्लामाबाद यूनाईटेड का यह तीसरा फाइनल है। अब तक खेले गए दोनों फाइनल मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की थी।PSL 2024 Final Live Score: मुल्तान सुल्तान का यह चौथा फाइनल
मुल्तान सुल्तान का यह चौथा पीएसएल फाइनल मुकाबला है। अब तक खेले गए 3 फाइनल में उसे केवल एक में जीत हासिल हुई है।PSL 2024 Final Live Score: फाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
फाइनल मुकाबले में कुछ स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इसमें सबसे बड़ा नाम नसीम शाह का है। इसके अलावा शादाब खान और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी भी एक्शन में होंगे।PSL 2024 Final Live Score: कब शुरू होगा मुकाबला
भारतीय समयनुसार पीएसएल का फाइनल मुकाबला रात 9.30 बजे शुरू होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर देख सकते हैं।PSL 2024 Final Live Score: पीएसएल का फाइनल मुकाबला आज
पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला आज कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में इस्लामाबाद यूनाईटेड का सामना मुल्तान सुल्तान से होगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited