होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PSL 2024, KK vs IU Pitch Report, Weather: कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइटेड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

PSL 2024, KK vs IU Pitch Report And Karachi Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) में आज का मुकाबला कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ये 15वां मुकाबला होगा जो कराची किंग्स के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां पर जानिए इस पीएसएल 2024 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और कराची का आज का मौसम।

PSL 2024, KK vs IU Pitch Report TodayPSL 2024, KK vs IU Pitch Report TodayPSL 2024, KK vs IU Pitch Report Today

पीएसएल 2024, कराची बनाम इस्लामाबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पीएसएल 2024 (पाकिस्तान सुपर लीग)
  • आज कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइटेड का मैच
  • कराची के होम ग्राउंड पर होगा मुकाबला

PSL 2024, KK (Karachi Kings) Vs IU (Islamabad United) Pitch Report And Karachi Weather Forecast Today: आज (28 February 2024) पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (पीएसएल) में टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच आयोजित किया जाएगा। मैच का आयोजन कराची किंग्स के होम ग्राउंड नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। मुकाबले में कराची किंग्स की अगुवाई शान मसूद (Shan Masood) कर रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट में इस्लामाबाद युनाइटेड के कप्तान पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग में आज होने वाले कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइटेड मुकाबले से पहले इनके पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन को देखें तो मौजूदा सीजन में कराची किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। कराची किंग्स ने अब तक इस पीएसएल सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें पहला मैच उन्होंने गंवाया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार दो मुकाबले जीते हैं। वहीं इस्लामाबाद युनाइटेड अब तक पीएसएल 2024 में चार मैच खेल चुकी है। उन्होंने पहला मैच लाहौर कलंदर्स के खिलाफ जीता था, लेकिन उसके बाद से उन्होंने लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं। अब आपको बताते हैं आज होने वाले कराची-इस्लामाबाद मैच की पिच रिपोर्ट और कराची के मौसम का हाल।

End Of Feed