PSL 2024, LQ vs MS Pitch Report, Weather: लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरा हाल, यहां जानिए
PSL 2024, LQ vs MS Pitch Report And Lahore Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (पीएसएल) में आज (27 February 2024) सीजन का 14वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स की टीमें। आज होने वाला ये पीएसएल 2024 मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जानिए इस पीएसएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज लाहौर के मौसम का हाल।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024, लाहौर बनाम मुल्तान पिच रिपोर्ट
- पीएसएल 2024 (पाकिस्तान सुपर लीग)
- आज लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स का मुकाबला
- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
PSL 2024, LQ (Lahore Qalandars) vs MS (Multan Sultans) Pitch Report And Lahore Weather Forecast Today: पाकिस्तान सुपर लीग का आज 14वां मैच खेला जाना है। इस मैच में लाहौर कलंदर्स का मुकाबला धुरंधर टीम मुल्तान सुल्तान्स से होगा। लाहौर कलंदर्स की अगुवाई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) कर रहे हैं, जबकि मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान हैं पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)। आज का ये पीएसएल 2024 मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पीएसएल 2024 में अगर इन दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड की चर्चा करें तो दोनों के आंकड़े एक दूसरे से उलट नजर आते हैं। एक तरह है लाहौर कलंदर्स की टीम जिसने अपने पिछले सभी पांच मैच गंवाए हैं, उसे हर मुकाबले में भारी अंतर से हार झेलनी पड़ी है। वहीं कुछ दिन पहले मुल्तान सुल्तान्स ने भी उनको 5 विकेट से शिकस्त दी थी। शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स इस समय अंक तालिका में शून्य अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ है मुल्तान सुल्तान्स की टीम जिसने अब तक खेले 5 मैचों में 4 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 मैच गंवाया है। मुल्तान की टीम इस समय अंक तालिका में 8 अंकों के साथ टॉप पर है। अब आपको बताते हैं जब आज टेबल टॉपर और टेबल की अंतिम टीम की भिड़ंत होगी तो कैसी होगी पिच रिपोर्ट और लाहौर के मौसम की स्थिति।
Ravindra Jadeja Create History in WTC
लाहौर-मुल्तान मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (LQ vs MS Pitch Report)
आज लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच होने वाला मुकाबला पीएसएल 2024 में गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर) का अंतिम मैच होगा। इस सीजन में अब तक गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर 8 मैच खेले जा चुके हैं। यहां की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आई है और आंकड़े इस बात के गवाह हैं। पिछले आठ मुकाबलों में यहां पर सिर्फ एक मैच ऐसा रहा जिसमें स्कोर 140 के पार नहीं जा सका। बाकी सभी मुकाबलों में स्कोर अधिकतर 200 के करीब या उसको पार किया है। इसके अलावा इन सभी मुकाबलों में गेंदबाज एक भी पारी में विरोधी टीम को ऑलआउट करने में सफल नहीं रहे हैं। इसलिए यहां पर आज भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
आज कैसा रहेगा लाहौर का मौसम? (Lahore Weather Today)
लाहौर में होने वाले पीएसएल 2024 के इस मुकाबले में जब लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स की टीमें टकराएंगी तो सबकी नजरें मौसम पर भी रहेंगी। लाहौर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, हालांकि अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं जताया गया है। आज का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। तापमान की बात करें तो दिन में यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाएगा लेकिन शाम को जब मैच शुरू होगा तब खिलाड़ियों को ठंड का अहसास जरूर होगा क्योंकि अचानक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा यहां उमस भी काफी रहने वाली है।
लाहौर और मुल्तान की टीमें (Lahore Qalandars And Multan Sultans Squads)
लाहौर कलंदर्सः शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), डेविड विसे, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जमान खान, मिर्जा बेग, राशिद खान, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद इमरान, जहांदाद खान, सैयद फरीदून, शाई होप, कामरान गुलाम, रस्सी वैन डेर डूसन, भानुका राजपक्षे, तैयब अब्बास, अहसान भट्टी और डैन लॉरेंस।
मुल्तान सुल्तान्सः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, डेविड मलान, रीजा हेंड्रिक्स, रीस टॉपले, तय्यब ताहिर, शाहनवाज दहानी, यासिर खान, क्रिस जॉर्डन, आफताब इब्राहिम, डेविड विली, जॉनसन चार्ल्स, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद अली और उस्मान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited